100 करोड़ की लागत से बनने वाले संत शिरोमणि रविदास जी के मंदिर का मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया अधिकारियों के साथ निरीक्षण

संत शिरोमणि रविदास जी का सागर में मंदिर देश में बढ़ायेगा बुंदेलखंड का गौरवः गोविंद सिंह राजपूत

ठेकेदार तथा अधिकारियों को दिये काम गुणवत्ता सहित तेजी से करने के निर्देश

भोपाल – संत शिरोमणि रविदास जी की 643वीं जन्म जयंती के अवसर पर प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मकरोनिया स्थित मंदिर पहुंचकर संत शिरोमणि रविदास महाराज के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर 100 करोड़ की लागत से सागर में बनने वाले संत शिरोमणि रविदास जी महाराज के मंदिर का कलेक्टर दीपक आर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया तथा अधिकारियों सहित पहुंचकर निरीक्षण किया।

श्री राजपूत ने मंदिर निर्माण, कुंड, धर्मशाला,पुस्तकालय आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ठेकेदार अधिकारी, कर्मचारियों को निर्देश दिए कि संत रविदास जी का मंदिर बुंदेलखंड का गौरव है, इस काम में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाये। उन्होंने कहा कि काम को गुणवत्ता सहित जल्द से जल्द पूरा किया जाये, ताकि देश भर से हमारे संत रविदास जी के अनुयायी यहां आकर भव्य मंदिर में संत रविदास जी महाराज के दर्शन कर सकें तथा उनके द्वारा दिए गये आर्दशों का प्रचार-प्रसार हो सके।
श्री राजपूत ने कहा कि 100 करोड़ लागत से सागर बनने वाला संत रविदास जी का भव्य मंदिर देश विदेश में बुंदेलखंड का गौरव बढ़ायेगा। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमिपूजन किया था। भाजपा सरकार संत रविदास जी के आर्दशों पर चलने वाली सरकार है, जैंसा कि संत रविदास जी ने कहा था कि ऐसा चाहूं राज में मिले सबन को अन्न, छोटे-बड़े सब संग बसे, रविदास रहे प्रसन्न इसी सिद्धांत पर भाजपा की सरकार चल रही है, हर जरूरत मंद के लिए छत, फ्री राशन देकर समानता, सद्भाव के साथ राष्ट्र निर्माण हो रहा है।

अवसर पर प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने इस अवसर पर संत रविदास जी महाराज की जन्म जयंती की शुभकामना देते हुए कहा कि हमारे यहां संत रविदास जी के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण होगा और हम सब इस मंदिर में रविदास जी के दर्शन करेंगें। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, डाॅ. अनिल तिवारी, कलेक्टर दीपक आर्य, मकरोनिया नगर पालिका अध्यक्ष मिहीलाल, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष नरेंद्र अहिरवार, राजेश्वर सेन, नगर पालिका मकरोनिया के समस्त पार्षदगण सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

3 thoughts on “100 करोड़ की लागत से बनने वाले संत शिरोमणि रविदास जी के मंदिर का मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया अधिकारियों के साथ निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *