हमारे बारे में

लोकतंत्र में जनता मीडिया से इतनी उम्मीद तो करती ही है पर भारत जैसे विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में मीडिया के वर्तमान माहौल में संपादकों को ये आजादी बमुश्किल मिलती है. वक्त के साथ-साथ पत्रकारिता का स्तर नीचे जा रहा है, स्थितियां और खराब होती जा रही हैं.पत्रकारिता में दिनोंदिन कई गलत प्रचलन सामने आ रहे हैं, जैसे खबरों को गैर-जरूरी तरीके से संपादित करना, पेड न्यूज, निजी संबंधों के लाभ के लिए कुछ खबरों को चलाना आदि. मीडिया संस्थान अब खबर तक पहुंचना नहीं चाहते, इसके उलट, उन्होंने पत्रकारिता की आड़ में व्यापारिक समझौते करने शुरू कर दिए हैं, कुछ महत्वपूर्ण सूचनाएं और खबरें जनता तक पहुंचती ही नहीं हैं क्योंकि मीडिया संस्थान उन्हें किसी व्यक्ति या संस्था विशेष को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सामने लाना ही नहीं चाहते. धीरे-धीरे ही सही पर जनता भी इस बात को समझने लगी है कि पत्रकारिता खतरे में पड़ रही है. आमजन का मीडिया पर विश्वास कम हो रहा है. वही मीडिया जो लोकतंत्र का ‘चौथा स्तंभ’ होने का दम भरता था, अपनी विश्वसनीयता खोता जा रहा है अक्टुबर, 2014 में ‘द सन आब्जर्वर’ के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह यही थी. अब इसी उद्देश्य के साथ जल्द ही हम हिंदी संस्करण ला रहे हैं. अगर पत्रकारिता को बचाए रखना है तो इसे संपादकीय और आर्थिक स्वतंत्रता देनी ही होगी. और इसका एक ही रास्ता है कि आमजन को इसमें भागीदार बनना होगा. जो पाठक इस तरह की पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें. एक संस्थान के रूप में ‘द वायर’ का हिंदी संस्करण जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है. खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है. जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे.

इस उद्देश्य की तरफ ये हमारा छोटा ही सही पर महत्वपूर्ण कदम है. पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है. हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें
संस्थापक संपादक
ऐलेक्ज़ेन्डर वॉन पत्रकार और लेखक हैं. ये द सन ऑर्ब्जवर के संस्थापक संपादक हैं. भोपाल में रहने वाले ऐलेक्ज़ेन्डर लगभग एक दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. हमारी अनुभवी पत्रकारए संपादक और सहयोगी समूह का उद्देश्य है विभिन्न विषयों पर समाचार को तथ्यात्मकए विविध और रोचक बनाकर प्रस्तुत करनाए जैसे कि राजनीतिए प्रौद्योगिकीए मनोरंजनए विज्ञानए स्वास्थ्य और अन्य।

हम सूत्रों के शक्ति में विश्वास रखते हैं जो व्यक्तियों को जागरूक और सशक्त बनाने में मदद करता है। साथ हीए पत्रकारिता के नैतिकता के साथए हमारा लक्ष्य है कि हमारे पाठकों को सटीक एवं अच्छी तरह से शोधित और विचारशील समाचार प्रदान प्रकाशित किये जाएं।

हमारा मिशन है कि हम जानकारी का एक विश्वसनीय स्रोत बनेंए जहां विभिन्न दृष्टिकोणों का सम्मान किया जाए और जहां हमारे पाठक जगत के साथ जुड़े रह सकेंए प्रेरित हो सकें और सक्रिय रह सकें।