थाना जहांगीराबाद पुलिस द्वारा वाहन चोर गैंग गिरफतार!

05 दो पहिया वाहन भी बरामादआरोपी की निशादेही 05 दुपहिया वाहन अनुमानित कीमत 02 लाख 50 हजार रूपये का मसरूका किया बरामद

भोपाल:– थाना जहांगीराबाद पुलिस द्वारा वाहन चौर गैंग को गिरफतार किया गया है साथ ही थाना जहांगीराबाद भोपाल में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 29/24 अंतर्गत धारा 379 भादवि में चोरी गई मोटर साइकिल सहित, थाना एमपीनगर, थाना हबीबगंज एवं थाना गोविंदपुरा से चोरी किये गये वाहन कीमती अनुमानित 2 लाख 50 हजार का मसरूका बरामद किया गया है । फरियादी द्वारा अपने मकान – व्ही-5 वसुन्धरा स्टैट बैंक कालोनी जहांगीराबाद भोपाल के सामने से मोटर सायकल क्रमांक डच्04-डश्र-3549 को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले की सूचना पर अपराध क्रमांक 29/24 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा जहांगीराबाद क्षेत्रान्तर्गत वसुंधरा कालोनी के उक्त क्षेत्र में रहवासियों द्वारा सुरक्षा के लिए सीसीटीव्ही कैमरे लगाये सीसीटीव्ही फुटेज की स्टाफ द्वारा जंाच की गयीे जिसमें आदिल निवासी अर्जुन नगर मैदामिल की पहचान हुई तत्पश्चात् पुलिस द्वारा आदिल को गिरफतार किया गया ।अभिरक्षा में लेकर उसका नाम एवं पता पूछा तो अपना नाम आदिल पिता शाकिर, उम्र 23 साल, निवासी-झुग्गी नंबर 123 अर्जुन नगर, मैदामिल के पास, थाना एमपीनगर का होना बताया । संदेही आदिल से स्टाफ द्वारा पूछताछ करने पर उसने वाहन चोरी की घटना नाबालिग बच्चों का सहारा लेकर चोरी करने की धटना को स्वीकार किया । पुलिस द्वारा विधि अनुसार कार्यवाही करते हुए आरोपी की निशादेही पर थाना जहांगीराबाद भोपाल से चोरी गई -01 मोटर साइकिल, थाना एमपीनगर नगर दृ 02, थाना हबीबगंज दृ 01, थाना गोविंदपुरा दृ 01 मोटर साइकिल कुल मसरूका करीबन ढाई लाख का बरामद किया गया है । उक्त कार्यवाही में आरोपी की धरपकड कार्यवाही एवं सूचना संकलन में इंचार्ज थाना प्रभारी जहांगीराबाद भोपाल उनि लक्ष्मण राई के निर्देशन में, सउनि रामसजीवन, प्रआर अजय सिंह, प्रआर एहसान खान, प्रआर दुर्विजय सिंह,प्रआर गोपाल पठारिया, आरक्षक नीरज यादव, आरक्षक अरविंद यादव,आर बाबूलाल कुर्मी, एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *